For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95851261
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, माॅक पोल करके ईवीएम को किया स्ट्रोंग रूम में सील |  Ajmer Breaking News: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अजमेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पूर्व जिला पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है।  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, मतदान जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना |  Ajmer Breaking News:  राजगढ धाम पर हुआ अखण्ड़ ज्योति का विधिवत समापन ,  राजगढ़ गांव की ओर से चढ़ा झंडा  |  Ajmer Breaking News: भाजपा कार्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित , विकसित भारत के संकल्प  को  साकार करने के लिए भाजपा के साथ आगे बढ़े- दीया  कुमारी  |  Ajmer Breaking News:  भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी आवेश खान अजमेर शरीफ दरग़ाह पहुंचे, जहा उन्होंने सूफी हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज रहमातुल्लाह अलेही के आस्ताना पर अक़ीदत की चादर पेश की और ज़िंदगी मे कामयाबी की दुआ मांगी। |  Ajmer Breaking News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में  ट्रांसजेंडरस मतदाता जागरूकता हेतु “चुनाव का पर्व देश का गर्व” कार्यक्रम का आयोजन किया गया |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चयनगंज थाना अंतर्गत 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर गैंगरेप के मामले में फरार 3 आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: वैशाली नगर की जनता कॉलोनी में आवासीय भवन खरीद कर उसे तुड़वाकर व्यावसायिक निर्माण करने के मामले में क्षेत्र में आक्रोश |  Ajmer Breaking News: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के चुनाव कार्यालय में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अजमेर पहुंची। | 

राष्ट्रीय न्यूज़: पर्चा भरने से पहले मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा- काशी जीतने का काम कल ही पूरा हो गया

Post Views 741

April 26, 2019

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी संसदीय सीट से दूसरी बार पर्चा भरेंगे। इससे पहले मोदी ने डी पेरिस होटल में बूथ अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मोदी सबसे ज्यादा वोट से जीते या न जीते, लोकतंत्र जीतना चाहिए। मोदी ने यह भी कहा कि काशी को तो कल ही जीत लिया। उनका इशारा गुरुवार को उनके द्वारा किए गए मेगा रोड शो में उमड़े जनसैलाब की ओर था। 


मोदी ने यह भी कहा कि वाराणसी का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि देश के पॉलिटिकल पंडितों को उस पर किताब लिखने का मन कर जाए। हर किसी का दिल जीतना है। हमारा केंद्र बिंदु मतदाता होना चाहिए। न मोदी होना चाहिए, न प्रतिस्पर्धी होना चाहिए। इसी एक बात को लेकर आप चलेंगे।  

हर वर्ग से हो सकते हैं प्रस्तावक

पिछली बार मोदी के नामांकन के दौरान भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और मौजूदा बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय और पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र को प्रस्तावक बनाया गया था। इस बार डोमराजा के परिवार का कोई सदस्य, तीन तलाक का मुद्दा उठाने वाली कोई महिला, चौकीदार और कोई सफाईकर्मी मोदी का प्रस्तावक बन सकता है।

एनडीए की ताकत दिखेगी
मोदी के नामांकन में एनडीए के घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान, शिवसेना के उद्धव ठाकरे प्रमुख हैं। पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे। इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

गुरुवार को रोड शो और गंगा आरती की थी

मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में सात किमी लंबा रोड शो किया था, जो दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ। मोदी यहां गंगा आरती में शामिल हुए। आरती के बाद मोदी ने गंगा की पूजा-अर्चना भी की। मोदी ने रोड शो के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'पांच वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा था, तब कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। गंगा ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया।आपके प्यार और अधिकार का मतलब ये हुआ कि आपने चुनाव संभाल लिया। विजय के बाद आपका धन्यवाद करने आऊंगा।' 


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved