For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95549523
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नॉमिनेशन भरने के उपलक्ष में टोरंटो गार्डन ,9 नंबर पेट्रोल पंप के पास 29 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रात 10:00 बजे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की आम सभा का आयोजन किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के दक्षिण शैली के प्राचीन मंदिर श्री रमा वैकुण्ठ दिव्य देश नया रंगजी मंदिर का सालाना ब्रह्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा हे |  Ajmer Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी श्री पुरूषोत्तम दास विजयवर्गीय उस्ताद लगभग 40 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए है। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, दिव्यांगो ने किया मतदान के लिए प्रेरित |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित |  Ajmer Breaking News: शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल, अजमेर के सीईओ श्री मनोज साल्वी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी श्री रीतेश निरंजन चीफ कमर्शियल, एचआर हेड श्री नरोत्तम तिवारी के साथ किया रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ I |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 28 मार्च को जारी हुई अधिसूचना कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त |  Ajmer Breaking News: आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना में चेकिंग अभियान में 02 किलो 365 ग्राम सोना व नगद 172000 रूपये जब्त  |  Ajmer Breaking News: कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर नामांकन भरने के दौरान केवल पांच व्यक्तियों के प्रवेश के लिए रास्ता खुला रहेगा इसके लिए पुलिस ने चैन में ताला नहीं मिलने पर हथकड़ी ही लगा दी। |  Ajmer Breaking News: मित्तल मॉल में पीवीआर के तीन स्क्रीन शो कैंसल होने से दर्शकों ने किया हंगामा | 

Udaipur News:

June 22, 2023

अंतर्राष्ट्रीय संगीत दिवस पर सात सुरों से सजी सप्तरंग गीत संगीत की सुरीली महफिल, नताशा को दी श्रद्धांजली 

अजमेर । इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर सोसाइटी द्वारा  मिले सुर मेरा तुम्हारा की अनवरत चली आ रही कड़ी में सात सुरों से  गीत संगीत से सजी सप्तरंग सुरीली महफिल का आयोजन हुआ। अंतर्राष्ट्रीय पिता दिवस , संगीत दिवस और पिकनिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बारिश के बावजूद 30 गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाए । सदस्यों में कुंज बिहारी लाल, ऊषा मित्तल, रशिम मिश्रा, शकील खां कमर जहां , गोपेन्द्र सिंह राठौड़,  डाॅ दीपा थदानी, लता लख़्यानी, प्रकाश जेठरा, रानी चौधरी, कैप्टन माही, वर्षा माथुर, नीरज़ मिश्रा, कुमकुम जैन , श्याम पारीक, गणेश चौधरी, आजाद अपूर्वा, मनीष कुमार कोठारी, राजेश टेकचंदानी, मीना कंजानी, दीपक भार्गव, वंदना मिश्रा, नरेश रतनानी ने पिता संगीत और मौसम पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी। दलबीर सिंह के गीत कई बार यूं ही देखा है में  राजेश मंजू टेकचंदानी ने शानदार नृत्य किया । ये तो सच है कि भगवान है सामूहिक गीत के साथ गाते रहो मुस्कुराते रहो हंसाते रहो कार्यक्रम के समापन से पूर्व कैंसर से 32 वर्ष की उम्र में स्टार मेकर पर 13 सौ से अधिक गाने और संस्था को लेवल 4 पर पहुंचाने वाली गायिका नताशा के आकस्मिक निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई ।  । डॉ लाल थदानी ने सबका आभार व्यक्त किया ।

June 20, 2023

मुख्यमंत्री हवाई दौरे कर रहे हैं इसलिए उनका शासन और प्रशासन भी हवा में है, धरातल पर आमजन परेशान हो रहा है,बीपर जॉय तूफान से प्रभावित इलाकों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया दौरा

आज दिनांक 20 जून को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अजमेर में तूफान से प्रभावित इलाकों सागर विहार, जे एल एन अस्पताल,अशोक नगर का जायजा लिया सी पी जोशी ने कहा कि रेड अलर्ट और मौसम विभाग की चेतावनी पहले से थी उसके बावजूत शासन और प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया हमे इसमें दो स्थिति देखने को मिली है एक तरफ गुजरात में जहां 1700 किलोमीटर मे समुद्री एरिया है,जहां 120 किलोमीटर की स्पीड से ज्यादा तेज हवा चली, उसके बाद भी सरकार और जनप्रतिनिधियों की सजगता के कारण कोई जनहानि नहीं हुई,जनता को कोई तकलीफ नहीं होती,दूसरी तरफ राजस्थान है, जहां 60 की स्पीड से कम हवाएं चलती है लेकिन उसके बावजूद भी पता चलता है कि कम से कम 7 लोगों के जनहानि हुई है,कई रास्ते अवरुद्ध हो गए,कई गांव के रास्ते बंद हो गए,अस्पताल दरिया बन गए हैं। मरीज परेशान हैं, कई लोग के गांव में रोजमर्रा की आवश्यक चीजें वह नहीं पहुंच पाई है,किंतु हमे खुशी है कि भाजपा और स्वय सेवी संस्थाएं और उनके कार्यकर्ता पहले दिन से ही सेवा के लगे हुए है, सरकार कहती रही कि हमने पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर रखी है। अगर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था होती तो राजस्थान की जनता को इस प्रकार की तकलीफ नहीं देखनी पड़ती,आज यह संकट आया है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ राजस्थान सरकार है। संकट के समय भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की जनता के साथ खड़ी है। राजस्थान की जनता को चाहे आपदा राहत कोष हो उस के माध्यम से पैसा भी केंद्र सरकार देता है। लेकिन इस संकट के समय राजस्थान की रक्षा नहीं कर पाए, लोगों के जानमाल की सुरक्षा नहीं कर पाए इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री हैं जोशी ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री के दौरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राजस्थान दौरे के दौरान उन्होंने अजमेर को पता नहीं क्यों छोड़ा, उनके आपस में किसी नेता से आंतरिक कलह होगा लेकिन वो अब मुख्यमंत्री है,उन्हें सभी जिलों को समान समझना चाहिए और थोड़ी चिंता को अजमेर की भी करनी चाहिए थी जोशी ने कहा कि अजमेर के आमजन में कांग्रेस के शासन से रोष है संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जेल इनके हालत बदतर रहे लापरवाही के कारण पानी के निकासी की सुचारू व्यवस्था नहीं की गई अस्पताल के अंदर के नाले ब्लॉक रहे, मरीजों को स्ट्रेक्चर को नाव मन कर एक स्थान से दूसरे स्थानों पर जाना पड़ा,मुख्य मार्गो पर अब भी पानी जमा है

June 18, 2023

आपराधिक प्रवृत्ति के 02 आरोपीयों को किया गिरफतार

आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति की गिरफतारी एवं उनकी चैकिंग हेतु चूनाराम जाट पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा शहर अजमेर के समस्त थानाधिकारीयो को उक्त अभियान के दौरान अधिक से अधिक कार्यवाही बाबत निर्देशित किया गया है। इसी क्रम थानाधिकारी क्रिश्चियनगंज अजमेर द्वारा बताया कि थाना हाजा पर दिनांक 15.6.23 को महिलाओं से छेडखानी का प्रकरण दर्ज हुआ । उक्त प्रकरण के आरोपी जिस पर थाना क्षेत्र की चेतक व सीगमा को उक्त क्षेत्र मे निरन्तर गश्त करने व आवश्यक इन्सदादी कार्यवाही बाबत निर्देश दिये गये तथा प्रकरण महिलाओं व बालिकाओं से सम्बन्धित होने के कारण प्रकरण में आरोपीयो की गिरफतारी हेतु थानास्तर पर टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 17.6.23 को थानाधिकारी पुलिस थाना क्रिश्चियन गंज अजमेर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में 02 आरोपीयों को गिरफतार कर उनके विरुद्ध आवश्यक इसदादी कार्यवाही की गई। अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गई: 1. आकाश जैन पुत्र दिनेश जैन, उम्र 25 साल निवासी न्यू गीता कोलोनी फायसागर रोड अजमेर 2. मुकुल शर्मा पुत्र प्रेमनारायण शर्मा, जाति ब्राहम्ण, उम्र 31 साल नि०- फायसागर रोड बजरंग कोलोनी अजमेर शामिल हैं।

June 15, 2023

बेटी की शादी करने पुष्कर आए मदनगंज किशनगढ़ के दंपती के पुष्कर स्थित रिसॉर्ट से 11 लाख से अधिक की नकदी एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी का मामला

अपनी बेटी की शादी करने पुष्कर आए मदनगंज किशनगढ़ के दंपती के पुष्कर स्थित रिसॉर्ट से 11 लाख से अधिक की नकदी एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुल्हन के पिता की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मदनगंज किशनगढ़ स्थित विनायक नगर निवासी दिनेश बल्दवा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री नेहा की शादी के लिए उन्होंने पुष्कर स्थित विंटर माउंट रिसोर्ट, सनराइज रिसोर्ट, होटल पुष्कर रेजेंसी, अरावली हिल्स आदि होटल रिसोर्ट बुक किए थे। वे अपने परिवार व रिश्तेदारों सहित 11 जून को सुबह 6 बजे विंटर माउंट रिसोर्ट में आकर रुके। इस दिन हल्दी, सगाई, महिला संगीत का कार्यक्रम अरावली हिल्स में किया तथा दूसरे दिन 12 जून को विंटर माउंट रिसोर्ट में सुबह मायरा एवं शाम को तोरण का कार्यक्रम किया। इसके बाद परिवार के सभी लोग व रिश्तेदार वरमाला के लिए अरावली हिल्स में चले गए। वरमाला व खाने के बाद रात करीब 12.15 बजे परिवार के सभी सदस्य वापस विंटर माउंट रिसोर्ट में आए। पीड़ित दिनेश व उसकी पत्नी चंद्रकला अपने रूम नंबर 107 पहुंचे। जहां उन्हें कमरे की खिड़की का कांच टूटा हुआ मिला तथा नकदी व गहनों से भरी अटैची व पत्नी का पर्स भी गायब मिला। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी अटैची में 11 लाख रुपए नकदी, 30 ग्राम वजनी सोने की रखड़ी व नथ थी। इसके अलावा पत्नी के पर्स में 35 हजार रुपए नकद, चांदी की पायजेब थे। पीड़ित ने तत्काल होटल प्रबंधन व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिसोर्ट पहुंच कर नक्शा मौका तैयार किया तथा सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। खुफिया कैमरे में दो संदिग्ध युवक कैद तो हुए। लेकिन अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।

May 31, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज तीर्थंनगरी पुष्कर पहुचकर  विश्व के एक मात्र जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर देश और दुनिया मे शांति,खुशहाली  और समृद्धि की कामना की ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया जगतपिता ब्रह्मा का आशीर्वाद, बीस मिनट तक ब्रह्मा मंदिर में रहे पीएम मोदी, हेलीपैड पर अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, ब्रह्मा मंदिर पर विधायक रावत और  पुजारी परिवार ने किया स्वागत, ब्रह्मा मंदिर पर मोदी ने लिया संतो का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज तीर्थंनगरी पुष्कर पहुचकर  विश्व के एक मात्र जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर देश और दुनिया मे शांति,खुशहाली  और समृद्धि की कामना की ।पीएम मोदी ने जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष आरती की,अभिषेक किया और मंदिर की परिक्रमा लगाई ।पीएम ने पहले गर्भगृह औऱ बाद में बाहर की परिक्रमा लगाई ।इस दौरान मंदिर परिसर को भगवा रंग में दुल्हन की तरह सजाया गया और ब्रह्मा जी का भी विशेष श्रृंगार किया गया ।पुजारी लक्ष्मीनारायण,कृष्णगोपाल वसिष्ठ परिवार और  की और से पीएम मोदी को ब्रह्मा जी की तस्वीर,दुपट्टा, भगवा पगड़ी और प्रसाद दिया गया ।पुजारी लक्ष्मीनारायण वसिष्ठ ने बताया कि पीएम ने बड़े भाव से मंदिर की पूजा अर्चना की ।इस दौरान प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए  पीएम से पुष्कर विकास को लेकर कोई बात नही हुई । उन्होंने बताया कि समय की कमी के चलते पंचोपचार से भगवान ब्रह्मा की पूजा संपन्न करवाई गई।

May 24, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया

  अजमेर, 24 मई। आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।  जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीणा ने बताया कि  प्रधानमंत्री के पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर सोच से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता- एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्य पर आधारित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन आज दिनांक 24 मई 2023 को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। इसमें जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता, काव्य लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अजमेर जिले के 15 से 29 वर्ष तक की आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक अजमेर दक्षिण श्रीमती अनीता भदेल और अध्यक्ष डॉ. अनिल दाधीच ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक अनिता भदेल ने युवाओं को भारत को अपनी विरासत पर गर्व करने और एकजुट रहते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनने का आह्वान किया।  जिला स्तरीय विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी इस युवा उत्सव में लगाई गई ।

May 24, 2023

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 84वीं बैठक का आयोजन।

   नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 84वीं बैठक दिनांक 24.05.2023 को श्री राजीव धनखड़, मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर एवं अध्‍यक्ष, नराकास की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों के 65 कार्यालय प्रमुख/प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में दिनांक 01.10.2022 से 31.03.2023 तक की छमाही अवधि में हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई 

May 18, 2023

जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

 11.05.2023 को सीएचसी मसूदा पर प्रार्थी महावीर पुत्र भागू जाति गुर्जर उम्र 50 साल निवासी ग्राम देवमाली पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि वह शाम के समय में अपनी भाभी लाडू देवी के बाड़े मे बैठा था, तभी ग्राम देवमाली के रहने वाले सावरा पुत्र श्रवणसिंह गुर्जर ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसको व उसकी भाभी को जान से मारने की नियत से मारपीट की थी। प्रार्थी द्वारा पेशशुदा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 171 / 2023 पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दोराने अनुसंधान मजरुबान के बयान व चोट प्रतिवदेन प्रपत्रो में मजरूवान के अंकित चोटे व संकलित साक्ष्यों से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा 143, 323, 341, 325, 307 भारतीय दण्ड संहिता का अपराध बखुबी प्रमाणित पाया जाने पर थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर आरोपी सांवरा च धनराज की अविलम्ब तलाश कर दस्तायाब किया जाकर बाद पूछताछ जरिये फर्द गिरफ्तारी के गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी सावरा व धनराज को बाद अनुसंधान संबंधित माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

May 17, 2023

सम्राट पृथ्वीराज खेल महाकुंभ 2023 के पांचवें दिन आज बैडमिंटन,कराटे एवं बास्केटबॉल खेल के मुकाबले शुरू हुए !

सम्राट पृथ्वीराज खेल महाकुंभ 2023 के पांचवें दिन आज बैडमिंटन,कराटे एवं बास्केटबॉल खेल के मुकाबले शुरू हुए !कराटे खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रीति चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया इस अवसर पर कराटे संघ के अध्यक्ष रणवीर खुराना एवं डॉ दीपक जैन उपाध्यक्ष एव नगर निगम अजमेर की नेता प्रतिपक्ष द्रोपती कोली, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, कपिल सारस्वत, सुनील धानका उपस्थित रहे। विभिन्न  ग्रुप कैटेगरी मैं लगभग 245 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया| ! उपमहापौर नीरज जैन ने प्रतियोगिता का ब्यौरा पेश किया ! इसी प्रकार बैडमिंटन खेल के शुभारंभ में मुख्य अतिथि धर्मेश जैन पूर्व चेयरमैन यूआईटी अजमेर एवं विशिष्ट अतिथि अजय शर्मा रिटायर्ड जिला न्यायाधीश की उपस्थिति रहे।बैडमिंटन में विभिन्न केटेगरी में 268 खिलाड़ी भाग ले रहे है !साय कालीन सत्र में आनंद सिंह जी राजावत, संदीप जी भार्गव अरविंद शर्मा व जेपी शर्मा एडवोकेट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सायकालीन सत्र में पटेल मैदान में बास्केटबॉल खेल के मुकाबले खेले गए। उस से पूर्व बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद भागीरथ चौधरी, महापौर बृजलता हाड़ा, महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, पार्षद देवेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, विक्रम तंबोली एवं कई पूर्व बास्केट बॉल के खिलाड़ी वि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे !

May 15, 2023

पुष्कर तीर्थ नगरी में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने पुष्कर में राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत 12 करोड रुपए की लागत से कराए जा रहे स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज कार्य का निरीक्षण किया

पुष्कर तीर्थ नगरी में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने पुष्कर में राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत 12 करोड रुपए की लागत से कराए जा रहे स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज कार्य का निरीक्षण किया। आरटीडीसी चेयरमैन राठौर ने पुष्कर के सावित्री मंदिर मार्ग स्थित सीवरेज के पंपिंग स्टेशन के पास चल रहे बरसाती पानी के नाला निर्माण कार्य का अवलोकन कर एसडीएम निखिल कुमार व ईओ बनवारी लाल मीणा से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। पालिका ईओ ने बताया कि गत 31 मई तक पंपिंग स्टेशन से ब्रह्माचोक तक नाले का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।इसके बाद 15 दिन में नाले को पंपिंग स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा। इस दौरान ठेकेदार ने राठौड़ को बताया कि एमएनआईटी से अभी तक फाइनल डिज़ाइन नहीं मिली है। तथा बिजली के खंभे भी नहीं हटवाए गए हैं। जिससे काम अपेक्षाकृत गति से नहीं हो पा रहा है।जिस पर राठौड़ ने एडीए के चीफ इंजीनियर में डिस्कॉम के एमडी से संपर्क कर उन्हें कार्य में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता, अरुण पाराशर, पार्षद ओमप्रकाश डोल्या, टीकम शर्मा, बाबूलाल दगदी, वेदनाथ पाराशर, संजय दगदी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

May 13, 2023

अजमेर- सफलता की कहानी-3 वर्षो पुरानी समस्या का हुआ समाधान

 अजमेर, 13 मई। राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांव के संग अभियान 15 अप्रैल 2023 से 30 जून तक चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के संदर्भ में राजस्व के लंबित प्रकरणों के समाधान हेतु प्राप्त मामलों का मौके पर समाधान कर आमजन को राहत प्रदान पहुंचाने के क्रम में तहसील सरवाड़ के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत अजगरा में शिविर दिनांक 12 व 13 अप्रैल के दौरान ग्राम राजपुरा निवासी जगदीश जी ने अपनी पुत्री दौराई निवासी शरवनी की जाति लगभग 44 वर्ष पूर्व से रजिस्ट्री के वक्त से ही जाति राजपूत चल रही थी। आज उपखंड अधिकारी केकड़ी ने प्रार्थी की समस्या का मौके पर ही समाधान कर प्रार्थी की जाति को राजपूत के स्थान पर गुर्जर कर प्राथी को राहत प्रदान की एवं ग्राम दौराई निवासी कालूराम वैष्णो का सही नाम कैलाश चंद्र सही कर प्रार्थी को भी राहत प्रदान की। इससे दोनों की वषोर्ं पुरानी समस्या का समाधान हुआ

May 13, 2023

महंगाई राहत कैम्प : 15 सौ से अधिक परिवार लाभांवित, शनिवार को  4004  मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किए जारी 

 अजमेर, 13 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंपों में लाभार्थी बढ़ चढ़कर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। शनिवार को महंगाई राहत कैम्पों के अर्न्तगत विभिन्न योजनाओं के तहत 4004 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए और 1521 परिवार लाभांवित हुए।  विभिन्न योजनाओं में आज जारी किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड         शनिवार को  अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 459 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 811 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 811 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 7 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 1220 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिलेंडर योजना के लिए 120 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 195 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 222 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 100 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 59 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved