For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95553978
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नॉमिनेशन भरने के उपलक्ष में टोरंटो गार्डन ,9 नंबर पेट्रोल पंप के पास 29 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रात 10:00 बजे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की आम सभा का आयोजन किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के दक्षिण शैली के प्राचीन मंदिर श्री रमा वैकुण्ठ दिव्य देश नया रंगजी मंदिर का सालाना ब्रह्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा हे |  Ajmer Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी श्री पुरूषोत्तम दास विजयवर्गीय उस्ताद लगभग 40 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए है। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, दिव्यांगो ने किया मतदान के लिए प्रेरित |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित |  Ajmer Breaking News: शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल, अजमेर के सीईओ श्री मनोज साल्वी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी श्री रीतेश निरंजन चीफ कमर्शियल, एचआर हेड श्री नरोत्तम तिवारी के साथ किया रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ I |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 28 मार्च को जारी हुई अधिसूचना कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त |  Ajmer Breaking News: आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना में चेकिंग अभियान में 02 किलो 365 ग्राम सोना व नगद 172000 रूपये जब्त  |  Ajmer Breaking News: कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर नामांकन भरने के दौरान केवल पांच व्यक्तियों के प्रवेश के लिए रास्ता खुला रहेगा इसके लिए पुलिस ने चैन में ताला नहीं मिलने पर हथकड़ी ही लगा दी। |  Ajmer Breaking News: मित्तल मॉल में पीवीआर के तीन स्क्रीन शो कैंसल होने से दर्शकों ने किया हंगामा | 

Rajasthan News:

March 14, 2024

राजस्थान न्यूज़: बीएसपी ने अलवर और गंगानगर लोकसभा क्षेत्र से किया प्रत्याशी घोषित

राजस्थान न्यूज़: बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने बुधवार को बसपा ने राजस्थान की 2 सीट अलवर लोकसभा सीट से चौधरी फजल हुसैन और श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से देवकरण नायक को उम्मीदवार घोषित किया ।बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के राज से जनता परेशान हो चुकी है। दोनों ही पार्टियों के नेता जनता से सिर्फ झूठे वादे करते हैं। पिछली दो बार से 25 की 25 सीटें भाजपा जीत रही है। बावजूद इसके आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

March 14, 2024

राजस्थान न्यूज़: नगर पालिका छबड़ा में 43.79 लाख रुपए के गबन का खुलासा, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार,डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट का दुरुपयोग कर किया गया था गबन

राजस्थान न्यूज़: बारां जिले की नगर पालिका छबड़ा में हुए 43.79 लाख के गबन का थाना पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से खुलासा कर आरोपी सुनील वर्मा पुत्र किशन (23) निवासी संजय बस्ती, थाना मोती डूंगरी, जयपुर को दुर्गापुरा से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। पैसों की तंगी से जूझ रहे आरोपी ने 5 लाख की एवज में अपना खाता उपलब्ध कराया था। थाना पुलिस गबन में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।       एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में निवर्तमान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका छबड़ा हाल दांता सीकर महेंद्र सिंह चारण ने 29 फरवरी को गबन की रिपोर्ट देते हुए बताया कि कार्य की अधिकता की वजह से उन्होंने नगर पालिका के ऑपरेटर हरिशंकर शर्मा व दीपक को डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट दिया था। जिन्होंने इसका दुरुपयोग कर उनकी जानकारी के बगैर 43 लाख 79 हजार 500 का गबन कर खाताधारक सुनील वर्मा के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।     एसएचओ राजेश कुमार खटाना एवं अनुसंधान अधिकारी लइक अहमद व साइबर सेल प्रभारी जगदीश चंद्र शर्मा की टीम ने लाभान्वित खाताधारक सुनील वर्मा के बैंक स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर उसके मकान पर दबिश तो पता चला कि वह एक-दो महीने से घर से फरार है। तकनीकी अनुसंधान की मदद से पुलिस ने मंगलवार को दुर्गापुर क्षेत्र से आरोपी को डिटेन् कर लिया। जिसे पूछताछ में घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।   

March 14, 2024

राजस्थान न्यूज़: पीएम-सूरज नेशनल पोर्टल का शुभारंभ: वंचित वर्ग का वरीयता से हो रहा विकास,दलितों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव: मोदी

राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वंचित वर्ग के विकास के बिना विकसित भारत का संकल्प पूरा नहीं हो सकता है। केन्द्र सरकार वंचित वर्ग का वरीयता से उत्थान करने के लिए और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। मोदी ने कहा कि देश का दलित, वंचित एवं प्रत्येक देशवासी उनका ही परिवार है। पीएम मोदी बुधवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) नेशनल पोर्टल का शुभारंभ और ऋण सहायता स्वीकृत करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पोर्टल का शुभारंभ किया और 1 लाख से अधिक वंचित वर्ग के लाभार्थियों को राशि स्वीकृत की। प्रधानमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। देश भर के 470 से अधिक जिलों से लगभग 3 लाख लाभार्थी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री ने इस दौरान नमस्ते योजना के अंतर्गत सफाई मित्रों (सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों) को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम सूरज नेशनल पोर्टल का शुभारंभ केन्द्र सरकार की वंचितों को वरीयता देने की भावना को दर्शाता है। पहले गरीबों को उनका हक देने के लिए कोई नहीं सोचता था। आज हमारी सरकार गरीब का हक, उसका पैसा सीधा उसके पास पहुंचाने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। आज 1 लाख से ज्यादा वंचित वर्ग के खातों में 720 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की गई है। इस पोर्टल से बिना किसी बिचौलिए, कमीशन, कट और सिफारिश के वंचित लोगों के खातों में ऋण की राशि हस्तांतरित होती रहेगी।

March 13, 2024

राजस्थान न्यूज़: राज्यपाल मिश्र को रोल ऑफ होलिस्टिक मेडिसिन इन प्रेजेंट टाइम पुस्तक की प्रथम प्रति डॉ. गोविन्द पारीक ने की भेंट

राजस्थान न्यूज़: राज्यपाल कलराज मिश्र को बुधवार को यहां राजभवन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. गोविन्द पारीक ने अपनी लिखी पुस्तक रोल ऑफ होलिस्टिक मेडिसिन इन प्रेजेंट टाइम पुस्तक की प्रथम प्रति भेंट की।पारीक ने बताया कि पारम्परिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की वर्तमान समय में उपयोगिता के आलोक में गहन शोध करके इस पुस्तक का लेखन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में चरक, सुश्रुत और अन्य भारतीय विद्वानों के संदर्भों से भारतीय चिकित्सा विज्ञान से जुड़ी संस्कृति पर महती विमर्श के साथ ही आधुनिक संदर्भों में हमारे समृद्ध चिकित्सकीय ज्ञान की उपयोगिता पर महती निष्कर्ष दिए गए हैं। संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने पुस्तक को पाठकों के लिए उपयोगी और संदर्भ से जुड़ी महत्वपूर्ण कृति बताया। राज्यपाल मिश्र ने पुस्तक की सराहना की।

March 13, 2024

राजस्थान न्यूज़: 14 मार्च को आरटीडीसी कॉन्क्लेव डिप्टी सीएम दिया कुमारी और पशुपालन मंत्री कुमावत होंगे अतिथि

राजस्थान न्यूज़: आरटीडीसी द्वारा गुरुवार 14 मार्च को सायं 05:00 बजे, पड़ाव कैफेटेरिया, नाहरगढ़, जयपुर में आरटीडीसी कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की प्रबंध निदेशक श्रीमती अनुपमा जोरवाल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री, दिया कुमारी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं पशुपालन मंत्री जोरा राम कुमावत विशिष्ट अतिथि होंगे। कॉन्क्लेव में निगम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं गौरव पूर्ण यात्रा के बारे में एवं साथ ही साथ प्रमुख होटल्स के बारे में भी विस्तृत बताया जाएगा। पड़ाव कैफेटेरिया पर आरटीडीसी एवं जयपुर डेयरी के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित किये जा रहे सरस पार्लर का भी उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय प्रमुख व्लोगर्स और पत्रकारों के साथ भी संवाद किया जाएगा।

March 12, 2024

राजस्थान न्यूज़: मकराना डीडवाना ,युवक ने फोन कर मकराना विधायक को दी धमकी, विधायक ने थानाधिकारी को शिकायत दी

राजस्थान न्यूज़:  मकराना के विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को फोन पर एक युवक द्वारा धमकी देने व गाली गलौच करने का मामला सामने आया हैं। विधायक ने मकराना थानाधिकारी को शिकायत कर उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं। विधायक गैसावत ने बताया कि सोमवार 11 मार्च सुबह करीब 10:53 बजे उनके निजी मोबाइल फोन पर किसी राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू नामक युवक का फोन आया। युवक ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच की और नागौर आने पर मारपीट करने व मारने की धमकी दी। गैसावत ने बताया कि जब विधायक को इस प्रकार धमकी मिल रही हैं तो उससे साफ प्रतीत होता हैं कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा 2023 के चुनावों के दौरान एक रात्रि को भी उन पर जानलेवा हमला हुआ था तथा पंचायत समिति मकराना की साधारण सभा की बैठक में उसने बदतमीजी की गई और पुलिस के आने पर उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई। जिसके मामले में भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई।

March 12, 2024

राजस्थान न्यूज़: प्रतापगढ़ में हुई इंसानियत शर्मसार ज़िले के अरनोद में नाबालिक के साथ दुष्कर्म, मासूम को अकेला देखकर युवक ने मासूम के साथ किया दुष्कर्म

राजस्थान न्यूज़: जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर रात को गांव के ही एक युवक द्वारा मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। अरनोद गांव में हैंड पंप पर पानी भरने गई  मासूम को अकेला देखकर  युवक द्वारा मासूम के साथ दुष्कर्म किया गया है।अंधेरे का फायदा उठाकर युवक ने मासूम को हैंड पंप के पास खड़ी बस में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ समय तक घर नहीं लौटने पर मासूम के परिजनों ने जब बालिका की तलाश की तो बस  के अंदर से मासूम के रोने की आवाज आने पर देखा तो बस में मासूम के साथ एक युवक  क्रूरता करते हुए नजर आया जिस पर ग्रामीण और परिजनों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन युवक वहां से हातपाई कर भागने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना के बाद अरनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनंद फानन में पुलिस अपने ही वाहन में मासूम को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने के बाद मासूम को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने टीम गठित कर मामले की जाँच शुरू की है 

March 12, 2024

राजस्थान न्यूज़: नागौर में  माली संस्थान भवन से  65 दूल्हों की निकली सामूहिक बारात, बैंड बाजों के साथ इस बारात में सभी वर एक समान सूट- पैंट में,

राजस्थान न्यूज़: नागौर में  माली संस्थान भवन से  65 दूल्हों की निकली सामूहिक बारात, बैंड बाजों के साथ इस बारात में सभी वर एक समान सूट- पैंट में, विवाह स्थल पर पहुंचने पर तोरण का विधान करवाया, संस्थान के अध्यक्ष कृपाराम देवडा  ने नेतृत्व में हो रहा आयोजन तीन अलग-अलग द्वार पर वर को उनकी सास व रिश्तेदारों की ओर से किया स्वागत सत्कार ,श्रीराम जानकी मंडप चंवरी पांडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पाणिग्रहण संस्कार

March 12, 2024

राजस्थान न्यूज़: साइबर धोखधड़ी के नए-नए हथकंडों से बचाव के लिए पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी, डीजीपी साइबर क्राइम ने दी फर्जी डिजिटल नोटिस एवं ई-मेल से बचने की सलाह

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा अपनाये जा रहे नये-नये साइबर धोखाधड़ी के हथकंडों सेे बचाव के लिए आमजन को फर्जी डिजिटल नोटिस, फर्जी ई—मेल और खुद को सरकारी विभागों या एजेंसियों का प्रतिनिधि बताकर पैसे जमा कराने की धमकी जैसे मामलों में सर्तकता बरतने की सलाह दी है। महानिदेशक पुलिस, साइबर क्राइम, डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि प्रदेश में साइबर ठगी के प्रकरणों के बारे में नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता अभियान जिला पुलिस अधीक्षक, साइबर थानों, राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया हैं​डिल के जरिये चलाये जा रहे हैं। इनमें लोगों को ठगी के नए तौर तरीकों के बारे में आगाह करते हुए शिक्षित किया जाता है।   महानिदेशक डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा साइबर अपराध का नया तरीका खोज निकाला है। इसमें अपराधी आमजन को आईबी, सीबीआई, इंटरपोल और इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) का अधिकारी बनकर फोन कर कहते है आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। गिरफ्तारी का भय दिखाकर मामलें को रफा-दफा करने का प्रलोभन देकर रुपये ऐंठने का प्रयास किया जाता है। डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि पीड़ितों द्वारा आनाकानी करने पर इन जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के नाम से फर्जी डिजिटल दस्तावेज तैयार कर उनके नाम से नोटिस, गिरफ्तारी वारंट आदि भेजे जाते है। जिसमें 24 घंटे के अंदर जवाब देने की बात कही जाती है। 24 घंटे में जवाब न देने पर पीड़ितों के खिलाफ पुलिस थानें में कार्यवाही एवं नेशनल रजिस्टर ऑफ माइनर सेक्स ऑफेंडर व मीडिया के पास प्रकरण भेज दिये जाने की धमकी दी जाती है। साथ ही साइबर ठगों द्वारा डिजिटल जाली दस्तावेजों में जांच एजेंसियों के लोगो व जाली हस्ताक्षर कर पोक्सो एक्ट, चाइल्ड़ पोर्नोग्राफी एवं आईटी एक्ट से संबंधित अपराधों का भय दिखाकर आमजन को साथ साइबर धोखाधडी का प्रयास किया जाता है। 

March 12, 2024

राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे, राजस्थान के 10 उम्मीदवार घोषित

राजस्थान न्यूज़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को लोकसभा 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। राजस्थान के 10 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।  संगठन महामंत्री के वेणुगोपाल ने राजस्थान के उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार गोविंद राम मेघवाल - बीकानेर,अलवर - ललित यादव, भरतपुर - संजना जाटव,टोंक - हरीश मीणा, जोधपुर - करण सिंह उच्चीयाड़ा , जालोर - वैभव गहलोत, उदयपुर - ताराचंद मीणा, चितौड़ - उदयलाल आंजना, झुंझुनूं - बृजेंद्र ओलाऔर चुरू - राहुल कस्वां उम्मीदवार घोषित किया है।

March 12, 2024

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का नवम दीक्षांत समारोह: समृद्ध परंपराओं से सीख लेकर चिकित्सा विज्ञान के विकास के लिए हो कार्य : कलराज मिश्र

राजस्थान न्यूज़: राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारत की प्राचीन समृद्ध भारतीय चिकित्सा परंपराओं से सीख लेकर आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के प्रभावी विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।  उन्होंने शारीरिक व्याधियों की पहचान और रोग निदान में कृत्रिम बुद्धिमता (एआइ) के उपयोग की संभावनाओं पर भी कार्य किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के संदर्भ में चिकित्सा शिक्षा के  पाठ्यक्रमों को निरंतर अपडेट किया जाए। मिश्र मंगलवार को  राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नवें दीक्षान्त समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एआई साक्षरता बढ़ाने के साथ दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य, सेवाओं को किफायती और सुलभ बनाने में भी इसके उपयोग की संभावनाएं तलाशे जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नवीन शिक्षा नीति के आलोक में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालयअपने यहाँ आधुनिक पाठ्यक्रमों की पहल करे एंव चिकित्सा विज्ञान में नवाचार को प्रोत्साहित करे।  राज्यपाल मिश्र ने कहा कि चिकित्सको एंव विधार्थियों को चाहिए कि वे चिकित्सा क्षेत्र में वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप शोध की मौलिक दृष्टि का विकास करे। प्रयास करे कि राजस्थान की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देश ही नहीं विश्वभर में अग्रणी बने। उन्होंने भावी चिकित्सकों को सस्ती और सबके लिए सुलभ चिकित्सा के लिए, पीड़ित मानवता के कष्ट दूर करने को अपना धर्म मानते हुए कार्य करने और चिकित्सा को व्यवसाय नहीं बल्कि मानव सेवा मानते हुए कार्य किए जाने का भी आह्वान किया। राज्यपाल मिश्र ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में छात्राओं की अधिक संख्या पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि जहां बालिकाएं पढ़ती है, वही समाज आगे बढ़ता है। समाजोत्थान के लिए महिलाओं को अधिकाधिक अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। राज्यपाल श्री मिश्र ने समारोह के आरम्भ में संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया और मूल कर्तव्यों को पढ़कर सुनाया।

March 11, 2024

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान की डिजिटल मीडिया पॉलिसी है डिफेक्टिव, भजनलाल सरकार नहीं कर पा रही है कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार,पंजाब हरियाणा से ले सीख

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान की भजनलाल सरकार लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करके भी डिजिटल मीडिया में अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं कर पा रही है। जबकि इस मामले में हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई प्रदेश आगे हैं। इसका कारण है कि राजस्थान की डिजिटल मीडिया पॉलिसी ही डिफेक्टिव है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजस्थान की सत्ता संभालने के बाद भजनलाल सरकार डिजिटल मीडिया में एक भी योजना के विज्ञापन जारी नहीं कर पाई है। आमंत्रण के बावजूद राजस्थान के न्यूज पोर्टल सरकारी विज्ञापन लगाने को तैयार नहीं हैं। राजस्थान के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने डीएवीपी की डिजिटल मीडिया पॉलिसी को हू-ब-हू एडॉप्ट किया है। डीएवीपी की पॉलिसी में विज्ञापन की दरें बहुत ही कम हैं। इसके अलावा उसमें जितने इम्प्रेशन मांगे जाते हैं, उतने इम्प्रेशन देना राजस्थान की किसी भी नॉन डीएवीपी न्यूज पोर्टल के लिए देना संभव नहीं है। इसलिए राजस्थान के एक भी न्यूज पोर्टल को सूचना एवं जन संपर्क विभाग विज्ञापन नहीं दे पा रहा है। वह भी तब जबकि संचार क्रांति के युग में डिजिटल मीडिया प्रचार-प्रसार के लिए सबसे तेज औऱ सस्ता माध्यम है। समाचार पत्रों की सामग्री जहां एक भी पठनीय नहीं रह पाती और क्षेत्र विशेष तक सीमित रहती है। वहीं इंटरनेट के कारण न्यूज पोर्टल के समाचार और अन्य प्रचार सामग्री को दुनियाभर में कहीं भी देखा जा सकता है। 




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved