For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95942303
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करने पर ई-प्रमाण पत्र निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। गुरूवार को सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर राजकीय  पाॅलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा से रवाना हुए।  |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के साथ गुरूवार रात्राी को क्षेत्रा में मतदान बूथों का निरीक्षण किया।  |  Ajmer Breaking News: #Ajmer: मतदान से कुछ घंटे पहले निर्वाचन आयोग और एसपी के निर्देशों की खुली अवहेलना, |  Ajmer Breaking News: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान होगा 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदान दलों के रवानगी स्थल राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने व्यवस्थाएं देखी।  |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत कोटडा इलाके में परिवार गया था हनुमान मंदिर |  Ajmer Breaking News: मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, अंतिम 72 घण्टों की एसओपी के संबंध में बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: सतरंगी सप्ताह के समापन पर हुआ दीपदान | 

Rajasthan News:

February 26, 2023

राजस्थान न्यूज़: दिल्ली-मुम्बई एक्स्प्रेस वे हाइवे पर रॉंग साइड आ रहे ट्रैक्टर से कार की आमने सामने टक्कर में असम राइफल का इंस्पेक्टर और पुत्री की मौत, पत्नी, पुत्र और पुत्री हुए घायल

राजस्थान न्यूज़: दिल्ली-मुम्बई एक्स्प्रेस वे हाइवे पर रॉंग साइड आ रहे ट्रैक्टर से कार की आमने सामने टक्कर  में कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत कारोडा के ग्राम अजमेरीपुर निवासी सीमा सशस्त्र बल आसाम 64वीं बटालियन में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत जसवंत सिंह और उनकी पुत्री प्रियंका की मौत हो गई। सड़क हादसे में पत्नी मिथलेश पुत्र दिव्यांश, पुत्री अंशु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका एम्स चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। संसद भवन में कार्यरत मृतक इंस्पेक्टर जसवंत सिंह के भाई शिवलाल ने बताया कि भाई जसवंत सिंह अपने ससुराल झिरका फिरोजपुर से परिवार के साथ दिल्ली आ रहे थे कि दिल्ली-मुम्बई एक्स्प्रेस वे हाइवे पर रॉंग साइड आ रहे ट्रैक्टर से कार की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में जसवंत सिंह और बेटी प्रियंका की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी मिथलेश, पुत्र दिव्यांश, पुत्री अंशु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका एम्स में उपचार चल रहा है। 

February 26, 2023

राजस्थान न्यूज़: रीट भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बने आए एक दर्जन शातिरों को किया गिरफ्तार, जालौर की एक सरकारी शिक्षक भी शामिल

राजस्थान न्यूज़: प्रदेश में शनिवार को रीट भर्ती परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थी बनकर पेपर देने वाले आए एक दर्जन शातिरों पकड़ा है। जिसमें सोडाला में सात, आमेर में दो, मुरलीपुरा में एक चित्रकूट में एक और झोटवाड़ा में एक   फर्जी अभ्यर्थी  शामिल है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि चित्रकूट पुलिस ने एक छात्र रामजीवन, मुरलीपुरा पुलिस ने एक महिला संगीता बिश्नोई और सोझला पुलिस ने सात जनों को डमी अभ्यर्थी के रूप में पकड़ा है।  उन्होंने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रीट लेवल-1 मैन परीक्षा में डमी के अभ्यर्थी संगीता बिश्नोई को गिरफ्तार कर फर्जी आधार कार्ड  और प्रवेश पत्र बरामद कर लिया। टीम को सूचना मिली कि परीक्षा केन्द्र प्रिन्स स्कूल सूर्य नगर मुरलीपुरा में मंजू बिश्नोई के स्थान पर अन्य महिला परिक्षार्थी परीक्षा दे रही है। इस सूचना पर टीम ने जांच की तो मंजू बिश्नोई चितलवाना जालौर के स्थान पर परीक्षार्थी संगीता बिश्नोई निवासी रानीवाड़ा जालौर परीक्षा देते हुए मिली। इसके पास से फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र बरामद किए गए। संगीता खुद प्रथम लेवल अध्यापक के पद पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुराना पांवर हाउस सांचौर जालौर में पदस्थापित हैं।  उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी संगीता बिश्नोई ने अपने ननदोई भजनलाल बिश्नोई के कहने पर उसकी जानकार मंजू बिश्नोई के स्थान पर डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देना स्वीकार किया है। पूछताछ पर बताया कि उसके ननदोई भजनलाल बिश्नोई ने उक्त परीक्षा देने के लिए 10-15 लाख रुपए तक देने की तय की थी। वहीं झोटवाड़ा में महेन्द्र सिंह डुंगरवा जालौर को डमी अभ्यर्थी के रूप में ओमप्रकाश के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा है। पुलिया के नीचे से स्कूल के पास से पकड़ा है।

February 26, 2023

राजस्थान न्यूज़: जूनागढ़ महल के मैनेजर के अपहरण का खुलासा, जयपुर निवासी एक आरोपी समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 को बापर्दा रखा गया है,

राजस्थान न्यूज़: सवाई माधोपुर जिले में बहुचर्चित रहे जूनागढ़ महल के मैनेजर के अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम द्वारा जयपुर निवासी एक आरोपी समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 को बापर्दा रखा गया है, जिनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों के अलावा जयपुर में आरपीए रोड शास्त्री नगर निवासी विशाल सोनी और जनकपुर की ढाणी खिलचीपुर थाना कुण्डेरा निवासी राम भजन मीणा और बंटी मीणा को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में होटल के कर्मचारी नरेंद्र मीणा द्वारा थाना कुण्डेरा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 12 फरवरी की रात को शेरपुर हेलीपैड के पास अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे होटल मैनेजर अभिजीत बैनर्जी को उन्ही की कार में पटक कर दो बाइक पर आए 6-7 बदमाश अगवा कर ले गए थे। सूचना मिलते ही संपूर्ण जिले एवं आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई। पुलिस तीमों ने त्वरित कार्रवाई कर 13 फरवरी को अगवा किए गए मैनेजर को सकुशल छुड़ा लिया। एसपी अग्रवाल ने बताया कि फिरौती के लिए अपहरण किया गया था। आईजी भरतपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव द्वारा अज्ञात बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए। इस पर उन्होंने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन "साइलेंट राउंडअप" चलाया। इसका नेतृत्व एएसपी हिमांशु शर्मा और सीओ राजवीर सिंह चंपावत द्वारा किया गया।

February 26, 2023

राजस्थान न्यूज़: लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों की पुस्तक "कितने गाजी आए कितने गाजी गए" का डीजीपी मिश्रा और लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर ने किया विमोचन

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान पुलिस अकादमी ऑडिटोरियम में शनिवार को शाम लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस टाइनी ढिल्लों की पुस्तक "कितने गाजी आए कितने गाजी गए" का विमोचन किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर एवं महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने पुस्तक का विमोचन किया। मिश्रा ने जनरल टाइनी ढिल्लो की पुस्तक लांच के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी के चयन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने जनरल टाइनी के लेखन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पुस्तक में देश के प्रति प्रेम व विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य आपसी समन्वय की महत्ता प्रतिपादित की गई है। उन्होंने पुस्तक में पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को भी रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता को संजोए रखने के लिए विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य सामंजस्य व एक दूसरे के प्रति समझ आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक युवाओं को सैन्य बलों व राष्ट्रीयता के प्रति प्रेरित करेगी।  लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर ने लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों के साथ अपने एनडीए से प्रारम्भ अनुभव साझा किए व लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पुस्तक का विमोचन राजस्थान पुलिस अकादमी रजत बुक कॉर्नर और पेंगुइन इंडिया द्वारा किया गया।

February 25, 2023

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में 48,000 पदों पर होने जा रही सीधी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन ही प्रदेश के 3 जिलों में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ में आए हैं

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में 48,000 पदों पर होने जा रही सीधी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन ही प्रदेश के 3 जिलों में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ में आए हैं। ऐसे में लोगों के बीच में भर्ती परीक्षा को रद्द करने को लेकर कई तरह की चर्चाएं दिनभर चलती रही।  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से इस बारे में अपनी राय रखी।  उन्होंने बताया की अभी लीक जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है। हालांकि जोधपुर पुलिस ने कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है। उन अभ्यर्थियों के पास से भी जो प्रश्न पत्र मिला है। वह असली प्रश्नपत्र से पूरी तरह अलग है। उसमें से एक भी सवाल असली प्रश्नपत्र में नहीं आया है। ऐसे में पेपर लीक जैसी कोई भी संभावना फिलहाल नहीं है। राजस्थान में अभ्यर्थियों को बेवकूफ बनाने के लिए काफी गिरोह सक्रिय है। जो भोले भाले अभ्यर्थियों को ठग कर उन्हें फर्जी पेपर बेच रहे हैं। जिससे उन्हें बचना चाहिए। फिलहाल इस मामले में ज्यादा बेहतर जवाब तो पुलिस ही दे पाएगी। क्योंकि फर्जी अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर पुलिस की टीम ने ही पकड़ा है। जयपुर में अजमेर रोड पर कमला नेहरू नगर में एक सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स। लेट पहुंचने पर कुछ स्टूडेंट को एंट्री भी नहीं दी गई।

February 25, 2023

राजस्थान न्यूज़: घाटमी का भरतपुर के जुनेद व नासिर की हत्या के आरोपियो को गिरफतार कर सजा दिलाने एवं म्रतको को मुआवजा राशि दिलाने व म्रतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी की मांगो के सम्बन्ध में SDM को दिया ज्ञापन

राजस्थान न्यूज़:  मूल निवासी संगठनों व SDPI ने मिलकर SDM को दिया ज्ञापन आज दिनांक 25/02/2023 को घाटमी का भरतपुर के जुनेद व नासिर की हत्या के आरोपियो को गिरफतार कर सजा दिलाने एवं म्रतको को मुआवजा राशि दिलाने व म्रतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी की मांगो के सम्बन्ध में भारत मुक्ति मोर्चा,बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा,SDPI सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने भीलवाड़ा संगठन के अधिकारियों ने बताया कि 15-02-2023 को भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले जुनेद व नासिर का गोपालगढ जिला भरतपुर से अगवा कर उनको हरियाणा के भिवानी मे लाकर हत्या कर उन्हे गाडी के जिन्दा जला दिया गया। इस प्रकरण में बजरंग दल से जुडे हुए लोगो का नाम सामने आया। एक व्यक्ति की राजस्थान पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण मे गिरफ्तारी होने के बाद राजस्थान पुलिस द्वारा अन्य आरोपियो को नामजद किया गया है साथ ही इस प्रकरण में बजरंग दल से जुडे मोनू मानेसर का नाम भी एफआईआर मे दर्ज किया गया है उक्त व्यक्ति गोरक्षा के नाम पर धार्मिक कट्टरता फैला कर लोगो को धर्म के नाम पर गुमराह करता है उसका हथियारो सहित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति से जुडे हुए समस्त लोग इस मुकदमे मे वांछित है जिनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये। 

February 25, 2023

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा ने सीएस उषा शर्मा को पत्र लिखकर अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के दौरान सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नेटबंदी करने का आग्रह किया

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने एक पत्र मुख्य सचिव उषा शर्मा को लिखकर राजस्थान प्राथमिक level-1 और उच्च प्राथमिक लेवल 2 विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक नेटबंदी कराने का आग्रह किया है।  उन्होंने पत्र में लिखा है कि 25 फरवरी से 1 मार्च तक अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में इसके साथ ही अलवर, भीलवाड़ा, गंगानगर और टोंक में परीक्षा का आयोजन होगा इस दौरान सुबह 6:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक नेटबंदी कर दी जाए। फिलहाल मुख्य सचिव की ओर से संबंधित संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर को इस प्रकार के निर्देश अभी तक तो जारी नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि परिस्थितियों को देखते हुए शनिवार को इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।

February 25, 2023

राजस्थान न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि पेपर लिक बहुत बड़ी लापरवाही, कांग्रेस की कमजोरी साबित करती है

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान प्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक के मामले पेपर लीक के मामलों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कांग्रेस के साढ़े 4 साल का काला धब्बा पेपर लीक है नौजवानों के सपने तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया।पेपर लीक की घटना से युवा अवसाद में जाकर आत्महत्या कर रहा।आज भी पेपर लीक की घटनाएं निकल कर सामने आ रही,पेपर लीक की घटना को लेकर मार्च के प्रथम सप्ताह में युवा मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगा।कांग्रेस सरकार माने या ना माने लेकिन 18 पेपर लीक कांग्रेस के पाले में है यह लापरवाही कांग्रेस की कमजोरी साबित करती है। कहां जम्मू-कश्मीर में जब नोटबंदी होती थी तो यही सरकार उठाती थी सवाल, पेपर की घटनाओं की रोकथाम के लिए नेट बंद ही नहीं है।

February 25, 2023

राजस्थान न्यूज़: बाड़मेर की नन्हीं प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी मूमल मेहर का जोधपुर में हुआ सम्मान

राजस्थान न्यूज़: जोधपुर 24 फरवरी। सोशल मीडिया का सही दिशा में इस्तेमाल किया जाये तो ये सोशल मीडिया ही गांव के व्यक्ति को विश्व पटल पर प्रसिद्धि दिला सकता है। कुछ ऐसा ही मामला हुआ है बाड़मेर के शिव तहसील के कानासर गांव की प्रतिभावान मूमल मेहर के साथ। मूमल का शौक है, क्रिकेट खेलना। उन्होंने अपनी चचेरी बहन अनीसा बानो को अन्डर 19 राजस्थान टीम में खेलता देखकर, अपने सरकारी स्कूल के पीटीआई रोशन खान से क्रिकेट की कोचिंग लेना शुरू की। उसके उभरते टेलेंट को देखते हुए कोच रोशन खान ने अभ्यास करती मूमल का विडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला जो वायरल हो गया और वायरल भी ऐसा हुआ कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आरसीए प्रेसिडेन्ट वैभव गहलोत व बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने निजी रूप से मूमल से मुलाकत कर उसकी खूब सराहना की।

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: नावा से भाजपा के पूर्व विधायक हरीश कुमावत का निधन, अंतिम संस्कार में कांग्रेस भाजपा के कई नेता शामिल हुए

राजस्थान न्यूज़: नावां विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रहे भाजपा नेता हरीश कुमावत का शुक्रवार को 79 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से बीमार थे। जयपुर में उनका इलाज चल रहा था। 10 दिन पहले ही तबीयत में सुधार होने पर वे कुचामन अपने घर लौटे थे। 20 फरवरी को जयपुर के राजस्थान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होके कुचामन आए थे और शुक्रवार को 8 बजे अपने भाजपा कार्यकर्ता से फोन पर बात की थी। उसके बाद 8.30 बजे अचानक साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई।भाजपा के पूर्व विधायक हरीश कुमावत निधन के बाद कुचामन शहर के सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। कुचामन नगर परिषद में भी राजकीय अवकाश घोषित किया गया।

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में पुलिस अपराधियों पर नकेल कस रही है और उनके हौसले पस्त कर रही है. जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस गैंगस्टर,हिस्ट्रीशीटर और अपराधी की निगरानी और धड़पकड़ कर रही है

राजस्थान न्यूज़: एनआईए ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों के जोधपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी.पुलिस कमिश्नर ने माना कि यहां पर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी और साथी मौजूद हैं.उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हमने एक गैंग के सरगना फौजी उमेद सिंह को गिरफ्तार किया था.उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं मिला है. लेकिन उसके भाई अनमोल और रितिक बॉक्सर के मोबाइल की जांच में उनका लॉरेंस बिश्नोई से संबंध पता चला है. ये लोग लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कुछ लोगों से रंगदारी वसूल रहे थे.पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई से उनका कोई सीधा संपर्क सामने नहीं आया है. पुलिस कनिश्नर ने बताया कि जोधपुर शहर में 007 गैंग भी सक्रिय था. उसके सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.इस गैंग के बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में थे.पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों, बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों और गुंडों की कारगुजारी को फॉलो और लाइक करने वाले  500 लोगों पर कार्रवाई की गई है.यह कार्रवाई पिछले 15 दिन में हुई है. इनमें कुछ नाबालिग बच्चे भी हैं. उन्हें समझाइश दी गई है. उनके माता-पिता को बुलाकर भी समझाइश दी गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस की साइबर सेल ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर निगरानी रखे हुए हैं. 

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के दौसा के सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस कर रही है चप्पल जूते के भरे बोरों की ढुलाई, जांच में हुआ खुलासा, ड्राइवर को हटाया

राजस्थान न्यूज़: दोसा की सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस मरीजों को लाने ले जाने की जगह जयपुर से दोसा तक चप्पल जूते के भरे बोरों की ढुलाई हो रही है। इसका खुलासा एक युवक द्वारा डाले गए वीडियो के बाद हुआ। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के गृह जिले में यह सब घटना हो रही है। वे इस बात से बेखबर है जब जानकारी मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दिए इसके बाद खुलासा हुआ कि एंबुलेंस का ड्राइवर यह सब काम कर रहा है। दोसा के सरकारी अस्पताल को कांग्रेस विधायक और कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा ने यह एसी एंबुलेंस अस्पताल को विधायक फंड से उपलब्ध कराई थी। इसका उपयोग मरीजों को लाने ले जाने की जगह की एंबुलेंस में सामान ढोया जाने का काम हो रहा था।  एक युवक ने इस बात का खुलासा किया कि जयपुर से दौसा इस एंबुलेंस से माल ढुलाई की जा रही है। बुधवार को वीडियो सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर शाहिद खान काफी दिनों से जिला अस्पताल की एंबुलेंस चला रहा है। इमरजेंसी में दौसा से जयपुर रेफर होने वाले मरीजों को वही लेकर जाता है। जयपुर से दौसा वापसी करते समय वह एंबुलेंस में प्राइवेट लोगों के माल भरकर लाता है और मोटी रकम वसूलता है। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ है। दौसा जिला अस्पताल की वातानुकूलित एम्बुलेंस जयपुर के गोपालपुरा मोड़ के पास से सामान बोरे भरकर ला रही थी। एक युवक ने एंबुलेंस का पीछा किया और वीडियो बना लिया। शाहिद दौसा के लालसोट रोड स्थित एक हॉस्पिटल के पीछे सामान के बोरे उतारते मिला। उसमें जूते-चप्पल भरे थे। इसके बाद एंबुलेंस को उसने दौसा डिस्ट्रिक्ट अस्पताल की इमरजेंसी के सामने लाकर खड़ा कर दिया।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved