For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 95559728
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नॉमिनेशन भरने के उपलक्ष में टोरंटो गार्डन ,9 नंबर पेट्रोल पंप के पास 29 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रात 10:00 बजे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की आम सभा का आयोजन किया जाएगा |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के दक्षिण शैली के प्राचीन मंदिर श्री रमा वैकुण्ठ दिव्य देश नया रंगजी मंदिर का सालाना ब्रह्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा हे |  Ajmer Breaking News: सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी श्री पुरूषोत्तम दास विजयवर्गीय उस्ताद लगभग 40 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात गुरूवार को सेवानिवृत्त हुए है। |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024, दिव्यांगो ने किया मतदान के लिए प्रेरित |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव-2024 पहले दिन 16 नाम निर्देशन पत्र हुए वितरित |  Ajmer Breaking News: शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल, अजमेर के सीईओ श्री मनोज साल्वी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी श्री रीतेश निरंजन चीफ कमर्शियल, एचआर हेड श्री नरोत्तम तिवारी के साथ किया रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ I |  Ajmer Breaking News: लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 28 मार्च को जारी हुई अधिसूचना कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त |  Ajmer Breaking News: आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना में चेकिंग अभियान में 02 किलो 365 ग्राम सोना व नगद 172000 रूपये जब्त  |  Ajmer Breaking News: कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर नामांकन भरने के दौरान केवल पांच व्यक्तियों के प्रवेश के लिए रास्ता खुला रहेगा इसके लिए पुलिस ने चैन में ताला नहीं मिलने पर हथकड़ी ही लगा दी। |  Ajmer Breaking News: मित्तल मॉल में पीवीआर के तीन स्क्रीन शो कैंसल होने से दर्शकों ने किया हंगामा | 

Rajasthan News:

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के दौसा के सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस कर रही है चप्पल जूते के भरे बोरों की ढुलाई, जांच में हुआ खुलासा, ड्राइवर को हटाया

राजस्थान न्यूज़: दोसा की सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस मरीजों को लाने ले जाने की जगह जयपुर से दोसा तक चप्पल जूते के भरे बोरों की ढुलाई हो रही है। इसका खुलासा एक युवक द्वारा डाले गए वीडियो के बाद हुआ। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के गृह जिले में यह सब घटना हो रही है। वे इस बात से बेखबर है जब जानकारी मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दिए इसके बाद खुलासा हुआ कि एंबुलेंस का ड्राइवर यह सब काम कर रहा है। दोसा के सरकारी अस्पताल को कांग्रेस विधायक और कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा ने यह एसी एंबुलेंस अस्पताल को विधायक फंड से उपलब्ध कराई थी। इसका उपयोग मरीजों को लाने ले जाने की जगह की एंबुलेंस में सामान ढोया जाने का काम हो रहा था।  एक युवक ने इस बात का खुलासा किया कि जयपुर से दौसा इस एंबुलेंस से माल ढुलाई की जा रही है। बुधवार को वीडियो सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर शाहिद खान काफी दिनों से जिला अस्पताल की एंबुलेंस चला रहा है। इमरजेंसी में दौसा से जयपुर रेफर होने वाले मरीजों को वही लेकर जाता है। जयपुर से दौसा वापसी करते समय वह एंबुलेंस में प्राइवेट लोगों के माल भरकर लाता है और मोटी रकम वसूलता है। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ है। दौसा जिला अस्पताल की वातानुकूलित एम्बुलेंस जयपुर के गोपालपुरा मोड़ के पास से सामान बोरे भरकर ला रही थी। एक युवक ने एंबुलेंस का पीछा किया और वीडियो बना लिया। शाहिद दौसा के लालसोट रोड स्थित एक हॉस्पिटल के पीछे सामान के बोरे उतारते मिला। उसमें जूते-चप्पल भरे थे। इसके बाद एंबुलेंस को उसने दौसा डिस्ट्रिक्ट अस्पताल की इमरजेंसी के सामने लाकर खड़ा कर दिया।

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: ईआरसीपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश सरकार की सुप्रीम कोर्ट में याचिका पूर्वी राजस्थान के हक का पानी रुकवाने का प्रयास: गहलोत

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के चल रहे काम पर रोक लगवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका राजस्थान को अपने हिस्से के पानी से वंचित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का काम रुकवाकर पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों-झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर और अजमेर के हक का पानी रुकवाने की कोशिश की जा रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की डीपीआर केन्द्रीय जल आयोग की गाइडलाइंस-2010 के अनुरूप है। यह परियोजना राजस्थान-मध्य प्रदेश अंतर्राज्यीय स्टेट कंट्रोल बोर्ड की बैठक के निर्णय के अनुसार बनाई गई है। इसी निर्णय को आधार बनाकर मध्य प्रदेश ने अपने यहां कुण्डलिया और मोहनपुरा बांध निर्मित किए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि धौलपुर में केन्द्रीय जल आयोग के रिवर गेज स्टेशन के आंकड़ों के अनुसार हर वर्ष चंबल से औसतन 19,000 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी व्यर्थ बहकर समुद्र में जाता है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए केवल 3500 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की आवश्यकता है। राज्य सरकार ईआरसीपी के माध्यम से इस व्यर्थ बहकर जा रहे पानी को राजस्थान की जनता की पेयजल और सिंचाई जल की आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रही है।  सीएम गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पूर्वी राजस्थान के हक के पानी को रोकने का अनुचित प्रयास कर रही है। पानी राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। 

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान को किया सम्मानित 

राजस्थान न्यूज़: अजमेर ! राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज नई दिल्ली की ओबरॉय ऑडिटोरियम में आयोजित इंडिया टुडे टूरिज्म एवं सर्वे अवार्ड 2022 से केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान को सम्मानित किया! राजस्थान की ओर से सम्मान  राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ एवं पर्यटन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड ने लिया!  राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में बेस्ट इमर्जिंग डेस्टिनेशन उदयपुर से जोधपुर के लिए भारत सरकार द्वारा  राजस्थान को सम्मानित किया गया! 

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: स्वैच्छिक क्षेत्रों के चेयरमैन मुमताज़ मसीह दोसा के जिला अस्पताल का दौरा कर व्यवस्था देखी

राजस्थान न्यूज़: स्वैच्छिक क्षेत्रों के चेयरमैन मुमताज़ मसीह दोसा के जिला अस्पताल का दौरा कर व्यवस्था देखी जयपुर:- रिपोर्ट डब्लू गोस्वामी ,स्वैच्छिक क्षेत्रों के चेयरमैन मुमताज़ मसीह ने आज दिल्ली जाते समय दौसा के जिला अस्पताल का दौरा कर व्यवस्था देखी । किस तरह से स्वैच्छिक क्षेत्र को साथ लेकर जन स्वास्थ्य की दिशा में काम किया जा सकता है , इस हेतु मेडिकल स्टाफ से चर्चा की । मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना एवम मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए ।

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: -किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के निर्देशानुसार किसान महापंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव महरिया ने विशाल पदयात्रा का आह्वान किया गया

राजस्थान न्यूज़: दूदू :-किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के निर्देशानुसार किसान महापंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव महरिया ने विशाल पदयात्रा का आह्वान किया गया किसानों के हित पर। किसान महापंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव मेहरिया पत्रकार डब्ल्यू गोस्वामी को बताया न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून जमुना का पानी जयपुर नागौर जिले में पहुंचाना एवं 1994 के समझौते का पालन करना पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के पूर्ण करने के लिए लागत का बजट में आवंटन करते हुए 13  जिलों के सभी बांधों एवं नदियों को जोड़ना परवान को देश व सिंचाई परियोजना सहित बूंदी राजस्थान नहर परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए संकल्प लाना राजनीतिक गांव में फसल के लिए जितना नुकसान की भरपाई आधार पर सदा प्रदान करना हमारी मांग राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को बार बार बताया चुके हैं मगर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार इसके ऊपर ध्यान नहीं देते हुए आंख मूंद कर बैठे हुए हैं।

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: संयुक्त निदेशक, कॉलेज शिक्षा राजस्थान के पद पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की नियुक्ति पर एबीआरएसएम का विरोध

राजस्थान न्यूज़: फुलेरा/डब्लू गोस्वामी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) राजस्थान की  प्रदेश भर की  इकाइयों द्वारा आज स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को जन घोषणा पत्र की पालना करने तथा राज्य की उच्च शिक्षा में नौकरशाही के अनावश्यक और अवैधानिक हस्तक्षेप को रोकने के लिये कॉलेज शिक्षा विभाग (राजस्थान) में संयुक्त निदेशक के पद पर की गई  राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की नियुक्ति आदेश को प्रत्याहारित करने का ज्ञापन दिया।इस क्रम में राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सांभर लेक इकाई द्वारा संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को लगाने के विरोध में उपखंड अधिकारी, सांभर लेक को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन प्रदान किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार शर्मा इकाई के सचिव रूबेन शरण माथुर के अतिरिक्त डॉ मक्खन लाल नायक, डॉ महादेव सिंह डॉ भुवनेश परिहार, भगवान सहाय शर्मा आदि उपस्थित थे। संगठन के महामंत्री डॉ सुशील कुमार बिस्सू ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 11 फरवरी 2023 को कॉलेज शिक्षा विभाग  में संयुक्त निदेशक के पद पर राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति से राज्यभर के उच्चशिक्षा का शिक्षक समुदाय निरन्तर आन्दोलित है। इस क्रम में 14 फरवरी 2023 को राज्य भर के महाविद्यालय शिक्षकों ने अपने संस्थानों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन की इसी कड़ी में आज राज्य भर में स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिये गए हैं

February 24, 2023

राजस्थान न्यूज़: मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के छात्र रोशन ने ‘बेस्ट फिजिक कॉम्पिटिशन‘ में दूसरा स्थान प्राप्त कर जोधपुर का नाम नेशनल लेवल पर ऊंचा कर दिया है।

राजस्थान न्यूज़: जोधपुर 22 फरवरी। मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के छात्र रोशन ने ‘बेस्ट फिजिक कॉम्पिटिशन‘ में दूसरा स्थान प्राप्त कर जोधपुर का नाम नेशनल लेवल पर ऊंचा कर दिया है। डीन एकेडमिक्स डॉ. इमरान खान पठान ने बताया कि 20 से 23 फरवरी 2023 तक राष्ट्रीय स्तर पर कर्नाटक की येनपोया यूनिवर्सिटी में हुए ‘ऑल इडिया इन्टर यूनिवर्सिटी बेस्ट फिजिक पुरुष प्रतियोगिता 2022-23‘ के 90 किलो भार वर्ग में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेन्ट रोशन ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।   यूनिवर्सिटी चैयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने विश्वविद्यालय की सोशल साइंस एण्ड ह्यूमिनिटी संकाय के एम.ए. पॉलिटिकल के छात्र रोशन को उनकी कड़ी मेहनत से मिली सफलता के लिए दुआएं देते हुए इसी तरह निरन्तर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेन्ट डॉ. जमील काजमी एवं रजिस्ट्रार अनवर अली खान ने छात्र रोशन को परिवार, समाज एवं विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने के लिए दिली मुबारकबाद पेश की।

February 23, 2023

राजस्थान न्यूज़: शिक्षक भर्ती पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को राजस्थान एटीएस-एसओजी ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम किया गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज़: शिक्षक भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को राजस्थान एटीएस-एसओजी ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे गिरफ्तार कर लिया है । पिछले छह दिनों से पुलिस बेंगलुरु में कैंप कर रही थी। भूपेंद्र पर एक लाख का इनाम घोषित है। पुलिस इसे लेकर उदयपुर जाएगी। एसओजी-एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि बुधवार दोपहर में भूपेंद्र सारण  की गतिविधि की पुख्ता जानकारी मिली थी। उदयपुर में भूपेंद्र सारण के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में वह फरार चल रहा था। उदयपुर जिले के पुलिस दल को भी इस ऑपरेशन में शामिल किया था। भूपेन्द्र सारण अहमदाबाद से फ्लाइट लेकर बेंगलुरु आया था। एसओजी के पास पुख्ता जानकारी थी कि आरोपी  अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहा है। इसी आधार पर टीम को एयरपोर्ट भेजा गया था। आरोपी इस दौरान जालोर, बीकानेर, बाड़मेर भी कई बार जा चुका है। 

February 23, 2023

राजस्थान न्यूज़: झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में पुलिस के सामने बदला लेने के लिए भाभी पर चाकू से हमला कर दिनदहाड़े की हत्या

राजस्थान न्यूज़: झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में पुलिस थाने के सामने गुरुवार शाम करीब 4 बजे उदयपुरवाटी शहर के केशव रायजी मोहल्ले में रहने वाले राम स्वरूप दर्जी और उसके भाइयों में विवाद हो गया। आरोपी ने बदला लेने के लिए भाभी पर चाकू से हमला कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। गुरुवार को दोपहर बाद रामस्वरूप अपनी पत्नी अंजू के साथ ससुराल जाने के लिए शाकंभरी गेट की तरफ गया। अंजू देवी बस के इंतजार में थाने के बाहर बेंच पर बैठ गई। इस दौरान उसका देवर राधेश्याम आया और उसने धारदार हथियार से अंजू पर हमला कर दिया।अंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको उदयपुरवाटी सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्यारा अंजू का देवर राधेश्याम बताया जा रहा है। झगड़े का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार लिया है। 

February 23, 2023

राजस्थान न्यूज़: भरतपुर में भूरी सिंह व्यायाम शाला के पास वेलनेस हेल्थ क्लब जिम के बाहर एक युवक को बदमाशों ने लाठियों से पीटा और हाथ पैर में मारी गोली

राजस्थान न्यूज़: भरतपुर में गुरुवार सुबह 8 बजे शहर की भूरी सिंह व्यायाम शाला के पास वेलनेस हेल्थ क्लब जिम के बाहर काली स्कॉर्पियो में आए 5-6 बदमाशों ने अनाहे गांव के रहने वाले गजेंद्र सिंह को पार्किंग में घेर कर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल से कारोबारी के हाथ और पैर में गोलियां मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर जिम से निकले लोगों और अन्य लोगों ने कारोबारी का संभाला। फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए। वारदात का सीसीटीवी सामने आया है। कारोबारी को राज ट्रॉमा सेंटर लेकर जाया गया। उसके बाद उसे राज बहादुर मेमोरियल(आरबीएम) अस्पताल रेफर कर दिया । फिलहाल कारोबारी गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान का आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया है।

February 23, 2023

राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र की बेटी की शादी में पहुंचे राहुल गांधी, गहलोत, डॉ.जोशी और डॉ रघु शर्मा सहित कई मंत्री

राजस्थान न्यूज़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह की सुपुत्री शादी में  बुधवार को राहुल गांधी अलवर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी, गुजरात के प्रभारी  डॉ.रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर की शादी में शरीक हुए। भाजपा के सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी उनकी भेंट हुई। शादी के मौके पर उन्होंने डॉ.मीणा के अनौपचारिक बातचीत भी की। इस मौके परविधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश की मौजूद रहीं।

February 23, 2023

राजस्थान न्यूज़: आम्रपाली संग्रहालय भारत की समृद्ध विरासत का एक वसीयतनामा है : टिम कोबे

राजस्थान न्यूज़: विश्व स्तर पर प्रसिद्ध डिजाइनर, वास्तुकार, लेखक टीम काबे  ने आम्रपाली संग्रहालय का दौरा किया l अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने भारत की समृद्ध विरासत और इसे संरक्षित करने के लिए आम्रपाली संग्रहालय के प्रयासों के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की. टिम काबे, जिन्होंने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खुदरा स्थानों को डिजाइन किया है तथा जिन्हे अपने मानव-केंद्रित डिजाइन दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है, जो लोगों को प्रेरित करने वाले अनुभवों को बनाने पर केंद्रित है l अमरपाली संग्रहालय की अपनी यात्रा के दौरान, उन्हें भारतीय आभूषणों के व्यापक संग्रह के आकांक्षा अरोरा द्वारा संग्रहालय का एक निर्देशित दौरा दिया गया था, जो प्राचीन काल से है. संग्रह में भारत भर के टुकड़े हैं, जो भारतीय शिल्पकारों द्वारा उपयोग की जाने वाली शैलियों और तकनीकों की विविध रेंज दिखाते हैं l अपने दौरे के बाद, टिम कोबे ने प्रदर्शन पर कलात्मकता और शिल्प कौशल के लिए उनकी सराहना के बारे में बात की l उन्होंने कहा कि आम्रपाली संग्रहालय भारत की समृद्ध विरासत का एक वसीयतनामा है, और इसे संरक्षित करने के लिए अथक परिश्रम करने वालों का जुनून और समर्पण l




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved